Red Section Separator

Maha Kumbh 2025

(image credit: pexels)

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज संगम नगरी लगभग पूरी तरह से तैयार है।

(image credit: pexels)

वहीं प्रशासन ने देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने एवं सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

(image credit: pexels)

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की देखरेख में कोई कमी न आने पाए, इसके लिए योगी सरकार ने जमीनी स्तर पर इंतजाम शुरू किए हैं।

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

इसी के मद्देनजर प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को ठगों के जाल से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

(image credit: UP Police X handle)

स्थानीय प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से जनपद प्रयागराज में श्रद्धालुओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है।

(image credit: UP Police X handle)

जिसके लिए पंजीकृत होटल, लॉज, धर्मशाला एवं कॉटेज की सूची, पता और मोबाइल नंबर सहित जारी की गई है।

(image credit: UP Police X handle)

श्रद्धालु किसी भी जानकारी के लिए कुम्भ मेला की हेल्पलाइन 1920 पर कॉल कर सकते है।

(image credit: UP Police X handle)