Red Section Separator

Shardiya Navratri 2023

साल में वैसे तो कुल चार नवरात्रि पड़ती है लेकिन शारदीय नवरात्रि बेहद ही खास है जो कि अश्विन मास में आती है

इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, जो 23 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी।

“नवरात्रि” – शब्द दो शब्दों का संयोजन है- नवा (अर्थ नौ) और रात्री (अर्थ रात)। नौ रातों और नौ दिनों को नवरात्रों के रूप में मनाया जाता है।

नवरात्रि से ही पहले दिन 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा और इसका समापन 15 अक्टूबर को रात में 2 बजकर 25 मिनट पर होगा।

दरअसल, सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पर बिल्कुल असर नहीं पड़ेगा। नवरात्रि वाले दिन ठीक तरीके से घटस्थापना की जा सकेगी।

शारदीय नवरात्रि मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी, जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है।

वृषभ राशि के छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में लाभ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन प्राप्त हो सकता है।

सिंह राशि के जातक अगर नई नौकरी की तलाश में हैं तो जल्द ही मनपसंद नौकरी मिल जाएगी। विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे।

शारदीय नवरात्रि तुला राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।