बॉर्डर पार पकिस्तान से बरस रहा संजू सैमसन के लिए प्यार, पाक क्रिकेटर कर रहे जमकर तारीफ
संजू सैमसन को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए टी20 मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ा, सैमसन की इस पारी की सब तरफ काफी तारीफ हो रही है
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी संजू सैमसन के शतक की तारीफ की है, उन्होंने कहा कि सैमसन की तारीफ होनी चाहिए और उन्हें क्रेडिट भी मिलना चाहिए
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी संजू सैमसन के शतक की तारीफ की है, उन्होंने कहा कि सैमसन की तारीफ होनी चाहिए और उन्हें क्रेडिट भी मिलना चाहिए
संजू की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए अहमद शहजाद ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाना आम बात नहीं है, अगर यह आसान होता तो हर कोई कर लेता, लेकिन संजू ने रिकॉर्ड बना दिया है, यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, भारत ने यह मैच 61 रनों से जीत लिया था
ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 107 रन बनाए, उनकी इस पारी से भारत ने 202 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 0-1 की बढ़त भी बना ली है
सैमसन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 34 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 701 रन बनाए हैं, सैमसन ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं
सैमसन 16 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 510 रन बनाए हैं, उन्होंने वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं