Red Section Separator

खूबसूरत मेंहदी भरे हाथ भला किसे नहीं पसंद। कोई भी खास मौका हो घर की औरतें और लड़कियां अपने हाथों पर मेंहदी रचाना बिल्कुल नहीं भूलतीं। अगर भी भी ऐसे ही किसी खास मौके के लिए परफेक्ट डिजाइन की तलाश में हैं तो इन लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइंस में से कोई एक पिक कर सकती हैं।

मेंहदी लगाना कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आज भी कोई शादी-पार्टी या त्यौहार हो, घर की सारी लड़कियां और महिलाएं हाथों में खूबसूरत मेंहदी लगाना पसंद करती हैं। लेकिन मेंहदी के डिजाइन जरूर आउट ऑफ फैशन हो जाते हैं। 

आजकल खूब फैशन में हैं ये डिजाइन

अगर आप भरे हाथों वाला मेंहदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये पैटर्न बिल्कुल सही रहेगा। ये लगाने में तो काफी आसान है ही साथ में देखने में भी काफी स्टाइलिश है। जालीदार पैटर्न वाला ये डिजाइन मिनिमल पैटर्न और भरे हुए डिजाइन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है।

ट्राई करें ये खूबसूरत भरा हाथ

आजकल ज्वैलरी डिजाइन मेंहदी काफी ट्रेंड में हैं। उसमें भी ये कलीरा शेप मेंहदी काफी खूबसूरत लगती है। अगर आप शादीशुदा हैं, तब तो आपको ये डिजाइग जरूर ट्राई करना चाहिए।

खूबसूरत लुक देगी ये कलीरा शेप मेंहदी

आजकल गोल टिक्की शेप मेंहदी डिजाइन काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सेलिब्रिटीज भी यही डिजाइन प्रिफर करते हैं। ऐसे में आप भी ये ब्यूटीफुल पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

मिनिमल लुक के लिए लगाएं गोल टिक्की डिजाइन

जब सोनाक्षी-जहीर ने शादी की थी तो उस दौरान सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा, भाई लव और कुश, शादी की बात से खुश नहीं हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं

त्योहारों के लिए ट्राई करें ये राजस्थानी डिजाइन

कुछ अलग हटके लगाना चाहती हैं तो ये यूनिक पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। छोटे-छोटे कलीरों की शेप और राजस्थानी जालीदार पैटर्न काफी यूनिक और रॉयल लुक दे देगा। शादियों और करवाचौथ जैसे त्यौहारों के लिए ये डिजाइन बेस्ट है। 

आसानी से बन जाएगा ये यूनिक पैटर्न

अगर आप मिनिमल मेंहदी लुक पसंद करती हैं तब तो ये पैटर्न आपको खूब पसंद आने वाला है। आसानी से बन जाने वाला ये पैटर्न देखने में खूब स्टाइलिश लगता है। कॉलेज और स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।

मिनिमल लुक के लिए ट्राई करें ये डिजाइन