Lara Dutta Photos: 46 साल की लारा दत्ता की खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने, देखें तस्वीरें
(image credit: larabhupathi instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थीं। लेकिन उन्होंने फिर से कमबैक कर लिया है।
(image credit: larabhupathi instagram)
लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। आज भी लारा दत्ता की खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं।
(image credit: larabhupathi instagram)
हाल ही में लारा दत्ता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद ही हसीन और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
(image credit: larabhupathi instagram)
इन तस्वीरों में लारा दत्ता ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट कट वनपीस पहने हुए और जुल्फें हवा में लहराती हुई नजर आ रही हैं।
(image credit: larabhupathi instagram)
लारा दत्ता की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है, ये हमारे भारत की सबसे खूबसूरत नारी।
(image credit: larabhupathi instagram)
बता दें कि लारा दत्ता के लाखों चाहने वाले हैं। उन्होंने 90 के दशक में फिल्मों में राज किया है और उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं।
(image credit: larabhupathi instagram)
लारा दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
(image credit: larabhupathi instagram)