(image credit: MP DPR)
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना' के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का सिलसिला जारी है।
(image credit: MP DPR)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर किया।
(image credit: MP DPR)
इसके पहले सरकार महिलाओं को इस योजना के जरिए 19 किस्तों में राशि जारी कर चुकी है।
(image credit: MP DPR)
वहीं आज 20वीं किस्त के रूप में 1,250 रुपये की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है।
(image credit: MP DPR)
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को मिल रहा है।
(image credit: MP DPR)
सरकार हर महीने योजना के जरिए 1,553 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि महिलाओं के खाते में अंतरित करती है।
(image credit: MP DPR)
सीएम डॉ मोहन यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सुहागन का सामान वितरित करने की घोषणा की है।
(image credit: MP DPR)
सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में 55 लाख हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये के रूप में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी दी गई।
(image credit: MP DPR)
इसके अलावा प्रदेश की 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित किए हैं।
(image credit: MP DPR)