(image credit: krishnaa_holic instagram)
हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के बाल अवतार को लड्डू गोपाल के रूप में पूजा जाता है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
लड्डू गोपाल को अपने बालक की तरह घर में रखकर उसकी पूजा और सेवा की जाती है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
लड्डू गोपाल को ठाकुर जी और कान्हा जी के नाम से भी पुकारा जाता जाता है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
माना जाता है कि घर में लड्डू गोपाल रखने और विधिवत पूजा करने से सुख शांति और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
लेकिन घर में लड्डू गोपाल को रखने के लिए कई नियम है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
कहा जाता है कि घर में लड्डू गोपाल की एक ही प्रतिमा रखकर उसकी विधिवत पूजा करना शुभ होता है।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
यदि किसी के घर में लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां हैं तो दोनों मूर्तियों की अलग-अलग पूजा और सेवा करनी चाहिए।
(image credit: krishnaa_holic instagram)
वहीं आपके भी घर में लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां हैं तो एक को लड्डू गोपाल और दूसरी मूर्ति को बाल बलराम के रूप में पूजा करना चाहिए।
(image credit: krishnaa_holic instagram)