kumbh mela 2025: घर बैठे ऐसे प्राप्त कर सकते हैं महाकुंभ स्नान का पुण्य, करें केवल ये आसान उपाय

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ का आगाज आज यानी 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन शाही स्‍नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो गई है।

(image credit: Meta AI)

आज पौष पूर्णिमा पर गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर पुण्‍य की डुबकी लगाने बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। 

(image credit: Meta AI)

वहीं आप किसी वजह से महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर में रहकर कुछ नियमों का पालन करते हुए पुण्‍य स्नान का फल प्राप्त कर सकते हैं।

(image credit: Meta AI)

घर पर शाही स्नान का पुण्य प्राप्त करने के लिए सुबह जल्दी उठकर आप अपने आसपास के किसी भी पवित्र नदी या तालाब में स्नान कर सकते हैं।

(image credit: Meta AI)

इसके अलावा आप घर पर शाही स्नान के दिन नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर सच्चे श्रद्धा भाव को मन में रखते हुए स्नान करने से पुण्य प्राप्त होता है।

(image credit: Meta AI)

घर में स्नान करते समय इन मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं 'गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू'।

(image credit: Meta AI)

साथ ही स्नान करते समय भगवान का ध्यान करें और 'ऊँ नमः शिवाय' या 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' जैसे मंत्र का जाप करें। 

(image credit: Meta AI)

अगर आप यह मंत्र नहीं बोल सकते तो स्नान के समय गंगा मैया का स्मरण करते हुए 'हर हर गंगे' का जाप कर सकते हैं। इससे भी पुण्य प्राप्त होगा। 

(image credit: Meta AI)