Kumbh Mela 2025: क्या गैर सनातनी भी इस महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं? जानें

(image credit: Meta AI)

प्रयागराज में महाकुंभ कल 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है।

(image credit: Meta AI)

इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

(image credit: Meta AI)

लेकिन क्या दूसरे धर्मों के लोग भी इस महाकुंभ में आ सकते हैं? वहीं इसको लेकर पिछले कई दिनों से बहस छिड़ी हुई है।

(image credit: Meta AI)

प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे धर्म के लोग आ सकते हैं या नहीं इस पर बवाल मचा हुआ है।

(image credit: Meta AI)

अनेक संतों की ओर से महाकुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री पर बैन करने की मांग की गई है।

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ में मुस्लिम की एंट्री पर लोगों के अलग-अलग राय देखने को मिल रहा है।

(image credit: Meta AI)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर बयान दिया है।

(image credit: myogi_adityanath instagram)

उन्होंने कहा है कि श्रद्धा के साथ आने वाले सभी लोगों का प्रयागराज में स्वागत है।

(image credit: myogi_adityanath instagram)