बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है
पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे, ऐसे में बल्लेबाजी का सारा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा
रोहित की गैरमौजूदगी में फैंस को पहले टेस्ट में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी जिसका लंबा समय से इंतजार हो रहा है
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है, कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं
इस दौरान कोहली के बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं, विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं
अगर विराट कोहली पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में कुल मिलाकर 102 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह 2 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे
पहले टेस्ट मैच में कोहली 33 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे, पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन दर्ज हैं
कोहली के पास पुजारा के बाद दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा, द्रविड़ के रनों के आंकड़े से कोहली सिर्फ 101 रन दूर हैं, द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 टेस्ट पारियों में 2143 रन बनाए हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, सचिन ने 74 टेस्ट पारियों में 3630 रन बनाए हैं , हालांकि कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा