IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होना है
जिस दिन यानी 24 और 25 नवंबर को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा, उस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी खेला जा रहा होगा
अब बीसीसीआई ने इस बात का इंतजाम किया हुआ है कि मैच और ऑक्शन की टाइमिंग आपस में टकराएं नहीं, ताकि दर्शन दोनों का आनंद ले सकें
पहले खबर आई थी कि मेगा ऑक्शन एक बजे से शुरू होगा, जो मैच के टाइम से टकरा रहा था, इसके बाद खबर आई कि तीन बजे से ऑक्शन होगा
लेकिन अब फाइनल वक्त सामने आ गया है, पता चला है कि मेगा ऑक्शन भारतीय समय अनुसान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो ये दो बजकर 50 मिनट पर खत्म हो जाएगा,अगर ओवर पूर नहीं हुए तो भी मुकाबला ज्यादा से ज्यादा 3 बजकर 20 मिनट तक ही जाएगा
ऐसे में टकराव से बचने के लिए बीसीसीआई ने अब साढ़े तीन बजे का टाइम सेट किया है, तब तक किसी भी हालत में मैच खत्म हो ही जायेगा
मेगा ऑक्शन को लेकर रोमांच इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में आ रहे हैं
मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल तक और श्रेयस अय्यर से लेकर ईशान किशन तक के नाम शमिल हैं, मोहम्मद सिराज और शमी के नाम पर भी बोली लगती हुई नजर आएगी