Red Section Separator

Neem Karoli Baba Ashram

धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक कैंची धाम आश्रम श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है। प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा ने यहां एक आश्रम स्थापित किया था, जो कि शांतिपूर्ण आश्रय स्थल बन गया।

कैंची धाम एक आध्यात्मिक केंद्र है, जो कि उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित है।

पिछले वर्षों में क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां और देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी नीम करोली बाबा के आश्रम जाते रहें हैं।

सेलिब्रिटीज के बीच लोकप्रिय हुए नीम करोली बाबा के आश्रम आप भी जाना चाहते हैं तो कैंची धाम की यात्रा की पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल शहर से 17 किमी दूर स्थित है। जहां आप सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर है। सफर तय करने में करीब साढ़े 6 घंटे का वक्त लगेगा। 

अगर आप नीम करोली बाबा के आश्रम जाने के लिए सही समय की तलाश में हैं  तो मार्च से जून तक का समय उपयुक्त रहेगा। इसके अलावा सितंबर से नवंबर के बीच भी कैंची धाम घूमने जा सकते हैं। वहीं जुलाई-अगस्त में मानसून के कारण पहाड़ी क्षेत्र में जाने से बचें।

दिल्ली से नैनीताल तक आप बस या ट्रेन से सफर करने में 300 रुपये से 800 रुपये तक खर्च आएगा। इसके अलावा नीम करोली आश्रम आने वाले लोगों को शयनगृह से लेकर निजी कमरे तक मिल सकते हैं। यहां रुकने का खर्च 200 रुपये प्रतिदिन का हो सकता है। भोजन के लिए नाममात्र के पैसे व्यय करने होंगे।