लॉन्च से पहले जानें iPhone 15 के बेहतरीन फीचर्स के बारे में

12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में लॉन्च होगा iPhone 15, 15+, 15 pro, 15 Pro max

प्रो मॉडल को अलट्रा नाम से रिब्रांड किया जा सकता है।

प्रो मॉडल में 6 गुना ऑप्टिकल टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जिससे 6 गुना ऑपटिकल जूम किया जा सकता है।

वही हॉरिजोंटल पेरिस्कोप लेंस भी होगा, इस लेंस का इस्तेमाल टैंक-पनडुब्बी में दुर तक देखने के लिए इस्तेमाल होता है।

एंड्रायड और iPhone 15 का चार्जर कॉमन हो सकता है। एपल के फोन में यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है।

प्रो मॉडल के फ्रेम स्टील की जगह टाइटेनियम के होंगे जिससे फोन का वजन कम हो जाएगा।

एपल के इतिहास मे सबसे छोटी चिप ए17 का इस्तेमाल किया जाएगा।  

15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे नए मॉडल।