Red Section Separator
दुनिया की 8 सबसे अच्छी किताबें
श्रीमद्भगवद्गीता
श्रीमद्भगवद्गीता आपकी जिंदगी की तमाम मुश्किलों को हल कर सकती है. इसमें आपके लगभग हर सवाल का जवाब मिल सकता है।
थिंक एंड ग्रो रिच
थिंक एंड ग्रो रिच में कमाई करने के बहुत सारे तरीकों के बारे में बताया गया है. इसमें बिजनेस के कई टिप्स दिए गए हैं।
रिच डैड पुअर डैड
इस किताब में आपको जानने को मिलता है कि बड़े-बड़े उद्योगपति आखिर ऐसा क्या करते हैं, जिससे करोड़ों-अरबों रुपये कमा लेते हैं।
द रिचेस्ट मैन इन बैबिलॉन
इस बुक में ऐसे कई सिद्धांतों और सीक्रेट के बारे में बताया गया है कि अपनी कमाई का कुछ भाग बचाकर ही आप कैसे अमीर बन सकते हैं।
ज़ीरो टू वन
अगर आप स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते हैं तो ज़ीरो टू वन बुक आपके लिए ही है. आपको ये किताब एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
द अल्केमिस्ट
द अल्केमिस्ट किताब बेस्ट सेलर है। इसके लेखक Paulo Coelho हैं। इसको पढ़ने के बाद आप काफी एनर्जी महसूस करेंगे।
द पावर ऑफ हैबिट
इसमें बताया गया है कि कोई आदत हमें कैसे लगती है। इसका कारण क्या होता है और हम इसे कैसे बदल सकते हैं।
हाऊ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल
यह एक मोटिवेशनल किताब है। इस किताब में व्यक्तित्व के विकास के बारे में बताया गया है।
See more