Red Section Separator
Silent Symptoms Of Cancer
थकान - अगर आपको साधारण थकान से कुछ ज्यादा थकान होती हैं तो डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
वजन का घटना –अगर लगातार आपके वजन में घटाव की स्थिति बन रही हैं तो ये कैंसल की पहचान हो सकती हैं।
सर्वाइकल का दर्द – हड्डियों में हमेशा रहने वाले दर्द पर ध्यान दें। यह कैंसर के लक्षणों में से एक हैं।
पुरानी खांसी या निगलने में कठिनाई – गले से संबंधित रोग पर ध्यान देने की आवश्यता हैं क्योंकि इससे कैंसर के लक्षण समझ आते हैं।
त्वचा में बदलाव – त्वचा में बदलाव दिखते ही डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
लगातार बुखार या संक्रमण होना – बार-बार बुखार आना शरीर के लिए अच्छा नही होता हैं।जिससे बड़ी बिमारी के संकेत मिल सकते हैं।
ब्रेस्ट में बदलाव – ब्रेस्ट में बदलाव दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें। ये ब्रेस्ट कैसर का संकेत हो सकता हैं।
See more