Red Section Separator

 टीम इंडिया से केएल राहुल का पत्ता कटना तय! इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका  

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है

 न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद से टीम इंडिया सवालों के घेरे में हैं 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतना होगा

आंकड़े बताते हैं कि केएल राहुल का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है, पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी उन्होंने निराश किया

लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के चलते केएल राहुल का टीम इंडिया से पत्ता कटना तय माना जा रहा है

 एक तरफ केएल राहुल लगातार निराश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार पारी खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है

भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के बाद सेकेंड विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल के बजाय ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल कर सकती है 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में  रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, वहीं, शुभमन गिल नंबर 3 पर लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं 

ऐसे में केएल राहुल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बिल्कुल भी आसान नज़र नहीं आ रहा