Red Section Separator

IPL ऑक्शन में  केएल राहुल को हुआ बड़ा नुकसान

 जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का  आयोजन किया जा रहा है

 इसमें भारत समेत दुनियाभर के 577 खिलाड़ियों में हिस्सा लिया है

पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा

केएल राहुल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था

 केएल राहुल पर सबसे पहला दांव कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाया और फिर बेंगलुरु भी दौड़ में शामिल हो गई, दोनों के बीच बिडिंग वॉर चली और  बोली की रकम 5 करोड़ के पार पहुंच गई

RCB और KKR के बीच बोली की जंग चलती रही जिससे कीमत 10 करोड़ को पार कर गई

अंत में जाकर बोली 14 करोड़ पर समाप्त हुई और इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया

राहुल को इससे पहले LSG में 17 करोड़ मिलते थे लेकिन अब उन्हें 3 करोड़ कम मिलेंगे

 IPL में अब तक राहुल ने 132 मैच खेले हैं और 4683 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 45.56 और स्ट्राइक रेट 134.60 का रहा है, उनके नाम IPL में 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं