Red Section Separator

केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी...LSG छोड़ने की वजह चौंकाने वाली 

लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम के कप्तान  केएल राहुल के रास्ते अलग हो गए हैं,  IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने  उन्हें रिटेन नहीं किया है

 राहुल की कप्तानी में LSG ने अपने पहले तीन सालों में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन, 2024 सीजन के नतीजों और टीम मालिक से सार्वजनिक रूप से फटकार लगाए जाने के बाद रिश्तों में दरार आ गई थी

रिटेंशन और रिलीज की घोषणा के बाद पहली बार राहुल ने इस बारे में खुलकर बात की है

राहुल ने कहा, मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था, मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता था, मैं ऐसी जगह खेलना चाहता था जहां मुझे थोड़ी आजादी मिले, जहां टीम का माहौल हल्का-फुल्का हो

राहुल ने कहा, कभी-कभी आपको आगे बढ़ने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है

राहुल ने आगे कहा, मैं काफी समय से टी20 टीम से बाहर हूं, मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं, मुझे वापसी के लिए क्या करने की जरूरत है, इसलिए मैं इस IPL सीजन में खुद को साबित करने के लिए उत्सुक हूं, मेरा लक्ष्य भारतीय T20 टीम में वापसी करना है

राहुल पर हमेशा से धीमा और खराब स्ट्राइक रेट से खेलने वाला बल्लेबाज बताया जाता रहा है,  2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार सीजन के बाद से उनकी स्ट्राइक रेट में काफी गिरावट आई है

सुपर जायंट्स के लिए तीन सीजन में राहुल ने 130.67 की स्ट्राइक रेट और 41.47 की औसत से 1,410 रन बनाए है

IPL 2025 के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमे कई बड़ी टीम राहुल पर बोली लगा सकती हैं