स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की ट्रॉफी कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जीत ली है।
रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किया गया ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां सीजन सुपरहिट रहा।
तुषार कालिया टिकट-टू फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट भी रहे और अब विनर भी बन चुके हैं।
तुषार कालिया ने सभी कंटेस्टेंट को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी जीती। वहीं, फैसल शेख रनर-अप रहे थे।
विनर बनने के बाद तुषार कालिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रॉफी को चूमते हुए एक तस्वीर शेयर की और अपने फैंस को शुक्रिया कहा।
तुषार कालिया के बारे में बात करें तो 6 मार्च 1986 को जन्मे कोरियोग्राफर अभी 36 साल के हैं। वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
उनकी मां एक कथक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। एक बार तुषार ने बताया था कि, वह डांस नहीं करना चाहते थे, लेकिन मां की जिद्द की वजह से उन्होंने ये किया।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अपनी मां की वजह से मनोरंजन जगत का हिस्सा बने।
तुषार एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ डांसर, मॉडल और स्टेज डायरेक्टर भी हैं, साथ ही उन्होंने कथक डांस भी सीखा है।