Kiara Advani: कियारा आडवाणी अस्पताल में भर्ती नहीं, अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने कहा- उन्हें आराम करने की दी गई सलाह

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के प्रतिनिधि ने उनके अस्पताल में भर्ती संबंधी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि काम की व्यस्तता की वजह से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

दरअसल, अभिनेत्री को मुंबई में अपनी फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ सकीं।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

जिसके बाद अभिनेत्री कियारा आडवानी के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आईं थी।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि, कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम करती रही हैं।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

कियारा राम चरण के साथ गेम चेंजर में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म की टीम ने लखनऊ में फिल्म का टीजर रिलीज किया।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

कथित तौर पर यह फिल्म राजनीति की दुनिया से प्रेरित एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी की कहानी पर केंद्रित है जो भ्रष्ट राजनेताओं से लड़ता है और निष्पक्ष चुनावों के लिए लड़ता है। 

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)

बता दें कि कियारा ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में शादी की। दोनों को अपनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था।

(image credit: kiaraaliaadvani instagram)