Red Section Separator

Khumbh Mela 2025

(image credit: myogi_adityanath instagram)

महाकुंभ-2025 में यूपी की योगी सरकार 40 हजार स्क्वायर फीट में 'हर घर जल गांव' बसाने जा रही है।

(image credit: myogi_adityanath instagram)

इस गांव में 'पेयजल का समाधान, मेरे गांव की पहचान' की थीम पर 51 दिनों तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

(image credit: myogi_adityanath instagram)

इस अनोखे प्रयास से देशभर से आए श्रद्धालु और पर्यटक 'नए भारत के नए यूपी' की कहानी से अवगत होंगे।

(image credit: myogi_adityanath instagram)

प्रयागराज में 5 जनवरी से 26 फरवरी तक इस प्रदर्शनी में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हुए बदलावों के बारें बताया जाएगा। 

(image credit: Meta AI)

प्रदर्शनी में ग्रामीण महिलाएं मंच पर अपनी आपबीती पानी की समस्या से लेकर शुद्ध पेयजल तक के सफर को साझा करेंगी। 

(image credit: Meta AI)

योगी सरकार के प्रयासों से बुंदेलखंड के गांवों में पानी की समस्या हल हुई। ग्रामीण महिलाएं, जो पानी ढोने के कारण परेशान थीं, अब राहत महसूस कर रही हैं।

(image credit: myogi_adityanath instagram)

प्रदर्शनी में हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तेलुगु और मराठी में देशभर से आए श्रद्धालु और पर्यटक योगी सरकार के ग्रामीण जलापूर्ति अभियान की सफलता की कहानी जानेंगे।

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ में 'जल मंदिर' भी बनेगा, जिसमें भगवान शिव की जटा से गंगा के धरती पर आने की झांकी दिखाई देगी तथा सुबह-शाम जल आरती भी होगी, जो लोगों को जल संरक्षण और जल के महत्व का संदेश देगी।

(image credit: pixabay)