Khel Ratna Award to Pravin Kumar: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार...

(image credit: praveen_paralympian instagram)

खेल मंत्रालय ने 2025 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार का ऐलान कर दिया है।

(image credit: praveen_paralympian instagram)

इस बार खेल की दुनिया में इतिहास रचने वाले 4 खिलाड़ियों को देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड खेल रत्न से नवाजा गया है। 

(image credit: praveen_paralympian instagram)

मनु भाकर, डी गुकेश, प्रवीण कुमार और हरमनप्रीत सिंह को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड 2024 दिया जाएगा।

(image credit: praveen_paralympian instagram)

17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। 

(image credit: praveen_paralympian instagram)

वहीं प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक्स की टी64 कैटेगरी की हाई-जम्प प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। 

(image credit: praveen_paralympian instagram)

खेल मंत्रालय ने कुल 32 एथलीटों की सूची जारी की है, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, इनमें 17 पैरा एथलीटों को रखा गया है।

(image credit: praveen_paralympian instagram)

बता दें कि पैरालंपिक में टी 64 वर्ग यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।

(image credit: praveen_paralympian instagram)