Khel Ratna Award 2024: डी गुकेश बने खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी...

(image credit: gukesh.official instagram)

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज (2 जनवरी) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की।

(image credit: gukesh.official instagram)

खेल मंत्रालय ने इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न तथा अर्जुन पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। 

(image credit: gukesh.official instagram)

शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार तथा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने का फैसला किया है।

(image credit: gukesh.official instagram)

डी गुकेश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभिनव बिंद्रा को पीछे छोड़ दिया। 

(image credit: gukesh.official instagram)

बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा को जब खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था तब उनकी उम्र 19 साल 11 महीने 10 दिन थी।

(image credit: abhinav_bindra instagram)

वहीं 2 दिसंबर 2025 को डी गुकेश की उम्र 18 साल 221 दिन है और डी गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने हैं।

(image credit: gukesh.official instagram)

उन्होंने पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भी भारतीय टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने में मदद की थी। 

(image credit: gukesh.official instagram)