Red Section Separator

Kheer Recipe for Bakra Eid

देशभर में कल धूमधाम से ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा, जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक है।

यह इस्लाम धर्म के अहम त्योहारों में से एक है। जो रमजान के बाद मनाई जाती है। इस मौके पर लोग सेवईयां बनाते हैं।

ईद के मौके पर आप इस बार सेवाइयां की जगह ये स्वादिष्ट और स्वीट रेसिपीज भी ट्राई कर सकते हैं।

फिरनी को खीर के चचेरे भाई के नाम से भी जाना जाता है। इसे चावल के आटा और दूध से बनाया जाता है। इसे ईद के त्यौहार में बनाया जाता है।

इस बार गर्मियों में बकरा ईद का त्यौहार पड़ रहा है, तो आप  बोरिंग से सेवई में आप आम का स्वाद मिलाकर इसे स्पेशल मैंगो सेवई का रूप दे सकते हैं।

ईद के इस खास अवसर पर ओट्स खीर बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये हेल्थ के लिए भी फादेमंद होता है।

जर्दा पुलाव को आप मीठे चावल भी कह सकते हैं। इसे आप चावल पकाकर इसमें अंजीर या खजूर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह से मिक्सकर ड्राईफ्रूट्स डालकर बना सकते हैं।