मई के दूसरे सप्ताह में सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को खरगोन देश में सबसे गर्म शहर तो विश्व में चौथा सबसे गर्म शहर रहा।
शनिवार को खरगोन में सबसे ज्यादा 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि भीषण गर्मी के चलते पूरे विश्व के टॉप टेन शहरो में खरगोन चौथे नंबर पर रहा।
शनिवार को आसमान से बरसी आग के चलते मप्र के खरगोन के साथ पाकिस्तान के नवाबशाह और सिबी शहर बाद खरगोन दुनिया में चौथा सबसे गर्म शहर रहा है।
भीषण गर्मी के चलते खरगोन सहित पूरा निमाड़ अंचल आग की भट्टी की तरह तप रहा है।
तेज धूप और लू से बचने के लिए लोग गमछो के साथ तो महिलाएं दुपट्टे का सहारा लेकर बाजारों में निकली।
तेज धूप और लू से बचने के लिए कई लोग मौसमी फलों के साथ पानी और ज्यूस का सहारा लेते भी दिखाई दिए।
संभावना जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।
इस तपती गर्मी का जन जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।