दुनिया का वो शातिर ‘हैकर’ जिसे अपराधी होने के बावजूद सरकार हर महीने देती है करोड़ों रुपये।
हैकिंग की दुनिया में केविन मिटनिक का नाम ही काफ़ी है।।
केविन का जन्म 6 अगस्त 1963 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था।
केविन की ज़िंदगी पर दो हॉलीवुड फ़िल्में भी बन चुकी हैं।
कैबिन मिटनिक ने नोकिया,आईबीएम, मोटोरोला जैसी कई बड़ी बड़ी कंपनी के सर्वर को हैक कर लिया था।
केविन अमेरिका का मोस्ट वांटेड साइबर क्रिमिनल हैं।
केविन साइबर
में
क्राइम तीन साल जेल में गुजारने के बाद उसे 3 साल की निगरानी में रिलीज किया गया।
मिकनिक इन दिनों साइबर सिक्योरिटी की दिशा में काम करने वाली खुद की कंपनी चला रहा है।
90 के दशक तक वो अमेरिका का ‘मोस्ट वांटेड साइबर क्रिमिनल’ बन चुका था।
Click Here