Ken-Betwa Link Project: पीएम मोदी ने किया केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास, एमपी और यूपी के इन इलाकों को मिलेगा लाभ
(image credit: MP DPR)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने खजुराहों में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया।
(image credit: MP DPR)
इसके अलावा पीएम मोदी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया। उन्होंने अटल जी के नाम पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।
(image credit: MP DPR)
इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंडी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि वीरों की धरती ई बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे।
(image credit: MP DPR)
उन्होंने कहा कि, आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की जयंती है। आज सुशासन की और हमारी सुप्रेरणा का दिन है। उनके अनेक स्मरण आज भी मेरे दिल में हैं। देश के विकास में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
(image credit: MP DPR)
पीएम ने आगे कहा कि आज मध्य प्रदेश के 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण की आधारशिला रखी गई, इसके लिए पहली किस्त भी जारी हो चुकी है।
(image credit: MP DPR)
पीएम मोदी ने कहा कि अटल ग्राम सेवा सदन गांवों के विकास को नई गति देंगे। हमारे लिए सुशासन दिवस एक दिन का कार्यक्रम भर नहीं है। सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है।
(image credit: MP DPR)
पीएम मोदी ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भारत में जलशक्ति, बांधों के निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं का पूरा श्रेय डॉ. भीमराव अंबेडकर को जाता है। लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के लिए उन्हें कभी याद नहीं किया।
(image credit: MP DPR)
उन्होंने बताया कि, देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से मध्य प्रदेश के 10 और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को सिंचाई और स्वच्छ पेयजल का लाभ मिलेगा।
(image credit: MP DPR)
सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगीरथ बनकर पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएं है। उनका कार्यकाल अदभुत है। अटल जी ने जो सपना देखा, कही सुखा न हो, लेकिन बुंदेलखंड सूखा की पहचान थी। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
(image credit: MP DPR)
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी के लिए कहा- सरकार, समाज, व्यवस्था पर समान रूप से ध्यान रखते हुए आपने जो आदर्श स्थापित किया उनके लिए नमन करता हूं।
(image credit: MP DPR)