Katrina Kaif Pics: कैटरीना कैफ कड़ाके की ठंड में पति के साथ हसीन वादियों और मौसम का ले रहीं हैं आनंद

(image credit: katrinakaif instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं। 

(image credit: katrinakaif instagram)

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों पति विक्की कौशल के साथ ब्रिटिश जंगलों में मौसम के नजारे का आनंद ले रही है। 

(image credit: katrinakaif instagram)

कैटरीना कैफ इतनी कड़ाके की ठंड में भी बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

(image credit: katrinakaif instagram)

कैटरीना कैफ ने समुद्र किनारे दोस्तों और परिवार के साथ डिस्कस करती नजर आ रही है। 

(image credit: katrinakaif instagram)

कैटरीना और विक्की की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इस तस्वीर पर प्यार लुटाते हुए लिख रहे हैं कि कपल को किसी की नजर न लगे।

(image credit: katrinakaif instagram)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-परिवार, दोस्त और ब्रिटिश जंगली इलाके... बॉक्सिंग डे पर सब जीरो महासागर में डुबकी लगाना हमेशा एक अच्छा विचार लगता है।

(image credit: katrinakaif instagram)

इस तस्वीर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाथों में हाथ डालकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। 

(image credit: katrinakaif instagram)

इस वीडियो में कैटरीना कैफ का ग्रुप कड़ाके की ठंड में समुद्र का मजा ले रहे है।

(image credit: katrinakaif instagram)