Karun Nair: करुण नायर ने चैंपियंस ट्रॉफी में सलेक्ट नहीं होने पर भी छोड़ी नही आस...

(image credit: delhicapitals instagram)

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 799 रन बनाने के बाद भी बीसीसीआई ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में करुण नायर को स्थान नहीं मिला।

(image credit: fancode instagram)

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर अपनी टीम में शीर्ष स्कोरर बल्लेबाज होने के बाद टीम इंडिया में चयन के लिए उनके पीछे प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

(image credit: graynics instagram)

लेकिन जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई तो उसमें करुण नायर का नाम शामिल नहीं था।

(image credit: northantsccc instagram)

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर को नायर के टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवालों का सामना करना पड़ा।

(image credit: imaagarkar instagram)

आगरकर ने जवाब में कहा कि यह देखना अजीब है कि यह बल्लेबाज 700 से ज्यादा की औसत से रन बना रहा है, लेकिन वह फिलहाल 15 सदस्यीय टीम में फिट नहीं बैठता।

(image credit: imaagarkar instagram)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगरकर ने कहा, मेरा मतलब है कि ये वाकई बहुत खास प्रदर्शन हैं, हमने इस बारे में बात की थी, लेकिन इस समय इस में जगह बनाना बहुत मुश्किल है। 

(image credit: imaagarkar instagram)

बीसीसीआई से झटके के मिलने के बावजूद धुरंधर बल्लेबाज करुण नायर अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी हैं।

(image credit: northantsccc instagram)

बता दें कि करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से 799 रन बनाए जिसमें वह 9 पारियों में 8 बार नाबाद रहे।

(image credit: northantsccc instagram)