Kanika Mann Saree Look: कनिका मान ने स्टाइलिश साड़ी लुक्स में बिखेरा जलवा, देखें खूबसूरत तस्वीरें
(image credit: officialkanikamann Instagram)
कनिका मान टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। वह कई टीवी और रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
कनिका का क्लासी फैशन सेंस भी उन्हें सुर्खियों में बनाए रखती है। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, कनिका हर लुक में परफेक्ट लगती हैं और उनके साड़ी लुक्स तो लाजवाब होते हैं।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
कनिका मान के कलेक्शन में सोबर से लेकर हैवी तक हर तरह की साड़ियां हैं जिन्हें वो बखूबी से स्टाइल करती हैं।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
कनिका ने यहां बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी पहनी है जिसके साथ उनका स्लीवलेस ब्लाउज काफी कूल लुक दे रहा है।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
ब्लैक कलर की इस साड़ी में कनिका काफी स्टाइलिश लग रही हैं और उन्होंने परफेक्ट पार्टी लुक क्रिएट किया है।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
येलो एंड ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन खूब जच रहा है। साथ ही कनिका ने शिफॉन साड़ी के साथ गजब स्टाइलिंग की है।
(image credit: officialkanikamann Instagram)
कनिका की ये रेड सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत है और उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से ट्रेडिशनल रखा है।
(image credit: officialkanikamann Instagram)