Photo Cresit : gettyimages
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहला टेस्ट मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है
Photo Cresit : gettyimages
मैच का 28 नवंबर से आगाज हुआ था, जिसमें पहले दिन न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए
Photo Cresit : gettyimages
दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शानदार रही
Photo Cresit : gettyimages
इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए हैरी ब्रूक की शानदार 171 रनों की पारी के दम पर 499 रनों का स्कोर खड़ा किया, ब्रूक के अलावा ऑली पोप ने 77 और बेन स्टोक्स ने 80 रनों का योगदान दिया
Photo Cresit : gettyimages
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का आगाज बेहद ख़राब रहा, टीम ने 23 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए
Photo Cresit : gettyimages
इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभालते हुए चायकाल तक टीम का स्कोर 62/2 रन के स्कोर तक ले गए, इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नया इतिहास रच दिया
Photo Cresit : gettyimages
पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही 26वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए
Photo Cresit : gettyimages
इसके साथ ही विलियमसन 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए है, इससे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को नहीं छू सका था
Photo Cresit : gettyimages
केन विलियमसन क्रिकेट के इतिहास में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं
Photo Cresit : gettyimages