Red Section Separator
कान का कच्चा होना
कान के कच्चे होने के मुहावरे का जानें सही अर्थ
ये मुहावरा ऐसे लोगों पर सटीक बैठता है जो किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं।
ऐसे लोग ये भी नहीं सोचते कि कोई जो कुछ भी कह रहा है वो सच है या नहीं।
इस मुहावरे का सही अर्थ है कि आसानी से किसी की बात पर भरोसा कर लेना।
जानें किस तरह के वाक्य में प्रयोग किया जाता है ये मुहावरा
— किसी शख्स के सामने ऐसी वैसी बात मत करना क्योंकि वह कान का कच्चा है।
— तुम क्या कान के कच्चे हो जो हर किसी की बात मान लेते हो।
अगर आप भी कान के कच्चे हैं तो हो जाइए सावधान।
Click Here