जूनियर एनटीआर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ट्रिपल आर के रिलीज होने के बाद वे ग्लोबल लेवल के स्टार बन गए है।
जूनियर एनटीआर ने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। कई लोगों ने तो उन्हें नंदमुरी बाला कृष्ण की सस्ती कॉपी कह दी।
एनटीआर ने साल 2001 की फिल्म ” निन्नू चूडालानी ” से अपना डेब्यू किया। जिसे दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पांस मिला।
जूनियर एनटीआर को पहली सफलता राजामौली की फिल्म स्टूडेंट नंबर वन से मिली। राजामौली की ये फिल्म उस दौरान युवाओं की पहली पसंद बनी।
जूनियर एनटीआर ने जैसे तैसे करके साल 2010 तक अपने आपको स्थापित कर लिया। उनका बढ़ता वजन उनके लिए धीरे धीरे आलोचना का सबब बन गया।
एनटीआर ने पुरी जगन्नाथ की फिल्म टेंपर से जोरदार वापसी की। इस फिल्म में काफी फिट और डैसिंग नजर आए। टेंपर ने उन्हें यंग टाइगर का खिताब दिया।
जनता गैरेज, अरविंदा सामेथा,Jai Lava Kusa, Rabhasa और Dammu जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया।
ट्रिपल आर के रिलीज होने के बाद जूनियर एनटीआर पैन इंडिया लेवल के स्टार बन गए। उनकी फैन फॉलोइंग में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। आने वाले समय में एनटीआर Koratala Shiva और प्रशांत नील के साथ काम करने वाले है।