दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को पछाड़ने के करीब पहुंचें जो रुट, इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
Image Credit: Instagram/root66l
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहें हैं
Image Credit: Instagram/root66
इंग्लैंड के कप्तान रहे जो रूट अब तक 151 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं
Image Credit:
Instagram/root66
जो रुट से ज्यादा रन केवल सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ ने ही बनाए हैं, और ये सभी खिलाडी संन्यास ले चुकें हैं
Image Credit:
Instagram/root66
दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने 151 टेस्ट खेलकर अब तक 12886 रन बनाये हैं, रुट के नाम 36 शतक और 64 अर्धशतक हैं
Image Credit:
Instagram/root66
जो रुट का टेस्ट औसत 50 के करीब का है, जो कि काफी शानदार है, यही आकड़े उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज बनाते हैं
Image Credit:
Instagram/root66
अब जो रूट जल्द ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकतें हैं,राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेलकर 13288 रन बनाए थे
Image Credit: Instagram/root66
यानी जो रूट अगर यहां से 403 रन और बना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर उनसे आगे निकल जाएंगे, और एक बड़ा कीर्तिमान रच देंगे
Image Credit: Instagram/root66
Click Here