(image credit: pixabay)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जहां पर झाड़ू का अपमान होता है, वहां धन की हानि होती है।
(image credit: pixabay)
क्योंकि हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है।
(image credit: pixabay)
झाड़ू केवल साफ-सफाई के काम में नही आती बल्कि यह वास्तु से भी जुड़ा हुआ है।
(image credit: pixabay)
कहा जाता है कि झाड़ू पर पैर लगने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है, ऐसा होने पर तुरंत मां लक्ष्मी से क्षमा मांगना चाहिए।
(image credit: pixabay)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए इससे आर्थिक परेशानी आती है।
(image credit: pixabay)
वास्तु के अनुसार, झाड़ू को हमेशा सुलाकर यानी लिटाकर रखना चाहिए।
(image credit: pixabay)
कहा जाता है कि झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में नकारात्मकता आती है।
(image credit: pixabay)
झाड़ू को घर में छुपाकर रखना चाहिए अर्थात् सामने झाड़ू नजर नहीं आना चाहिए।
(image credit: pixabay)