Red Section Separator

'जवान' के ये  डायलॉग सुन  तालियों से गूंजा थिएटर

मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं...मां का किया वादा हूं, या अधूरा इक इरादा हूं।"

जब मैं विलेन बनता हूं ना तो कोई हीरो सामने टिक नहीं पाता।"

''नाम तो सुना होगा" इस डायलॉग का मतलब मूवी देख कर पता चलेगा

हम जवान हैं. अपनी जान हज़ार बार दांव पे ला सकते हैं, लेकिन सिर्फ देश के लिए

जब मैं विलेन बनता हूं ना तो कोई हीरो सामने टिक नहीं पाता।"

“टीवी पर सिंबा था, ये मुफासा है। जो टीवी पर तूने देखा था वो शेर का बच्चा था, ये खुद शेर है।

एक राजा था...एक के बाद एक, जंग हार गया...भूखा प्यासा, घूम रहा था जंगल में...बहुत घुसे में था।