Red Section Separator

 जसप्रीत बुमराह  निकले सबसे आगे 

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं

बुमराह ने अपने करियर की ऑलटाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है

जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट  मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और पूरे मैच में 8 विकेट लिए थे

 बुमराह ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया कैंप में कोहराम सा मचा दिया, वहीं दूसरी पारी में भी उन्हें तीन विकेट ​मिले

 जसप्रीत बुमराह ने अपनी ऑल टाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है, अब उनकी रेटिंग 883 की हो गई है

जसप्रीत बुमराह ने इस बार दो स्थानों की छलांग लगाकर ये रुतबा हासिल किया है, यानी कप्तान बनते ही बुमराह ने वो हासिल किया, जो इससे पहले नहीं कर पाए थे

बुमराह के आगे जाने से कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है, ​कगिसो रबाडा इससे पहले नंबर एक पर थे, लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर चले गए हैं, उनकी रेटिंग 872 की है

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अब दूसरे से तीसरे स्थान पर चले गए हैं, उनकी रेटिंग 860 की है

 भारत के रविचंद्रन अश्विन को पहला टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था, इसके बाद भी वे एक स्थान आगे आ गए हैं, अब वे 807 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं