Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने फिर किया फैंस को अपनी अदाओं से घायल, कट-आउट ड्रेस में लग रहीं बेहद बोल्ड

(image credit: janhvikapoor instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा ही छाई रहती हैं।

(image credit: janhvikapoor instagram)

जाह्नवी कपूर के बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक्स फैंस को काफी पसंद भी आते हैं। 

(image credit: janhvikapoor instagram)

जाह्नवी ने बेहद कम उम्र में ही अपने फैंशन स्टाइल से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

(image credit: janhvikapoor instagram)

वहीं अब बड़े दिनों बाद जान्हवी का नया बोल्ड लुक सामने आया है।

(image credit: janhvikapoor instagram)

इन तस्वीरों में जाह्नवी ग्रीन कलर की कट-आउट ड्रेस में नजर आ रहीं हैं।

(image credit: janhvikapoor instagram)

जाह्नवी को ग्रीन कलर का कट-आउट डिजाइन वाले गाउन में देख हर किसी निगाहें उनपर टिकी रह गईं।

(image credit: janhvikapoor instagram)

जाह्नवी की इस ड्रेस में हॉल्टर टर्टल नेकलाइन और बस्ट पोर्शन से लेकर मिडरिफ एरिया तक की-होल डिटेल थी।

(image credit: janhvikapoor instagram)

जाह्नवी इस ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

(image credit: janhvikapoor instagram)