Red Section Separator

जलज सक्सेना ने रणजी में रचा इतिहास...आखिर कब मिलेगा टीम इंडिया में टेस्ट खेलने का मौका !

जलज ने यूपी के खिलाफ त्रिवेंद्रम में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा था, वह इस टूर्नामेंट 400 विकेट हासिल करने के साथ 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे

अब इसी मैच की दूसरी पारी में जलज सक्सेना ने 6 विकेट झटक लिए हैं और फिर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है

इस बार जलज ने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, इस तरह दोनों पारियों में उन्होंने 97 रन देकर 11 विकेट चटकाए हैं

इसके साथ ही जलज सक्सेना भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं

637 विकेट के साथ राजिंदर गोयल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जबकि जलज सक्सेना 10वें स्थान पर हैं, इतना ही नहीं उन्होंने 30वीं बार 5 विकेट हॉल और 9वीं बार 10 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा किया है 

जलज की घातक गेंदबाजी के दम पर केरल ने यूपी को पहली पारी में 162 रन पर ढेर कर दिया था, वहीं इसके जवाब में 395 रन का विशाल खड़ा कर दिया, इसमें जलज ने 35 रन का योगदान दिया

दूसरी पारी में यूपी की पूरी टीम सिर्फ 116 रन पर ऑल आउट हो गई है, केरल ने इस मुकाबले में यूपी को पारी और 117 रन से रौंद दिया

 जलज सक्सेना अब तक कुल 144 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6830 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 33 अर्धशतक जमाए हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 463 विकेट है, जिसमें से 400 से ज्यादा विकेट रणजी ट्रॉफी में चटकाए हैं

फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन करने वाले जलज को अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है, ऐसे में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है