Red Section Separator

Jaipur to Khatu Shyam Distance

खाटू श्याम बाबा का मंदिर गुलाबी शहर जयपुर में है क्योंकि जयपुर से खाटू श्याम बाबा का मंदिर लगभग 90 किलोमीटर दूर है तो इसलिए बाहर के लोग सबसे पहले जयपुर में ही पहुंचते हैं।

जयपुर से सीधा रास्ता बाबा खाटू श्याम मंदिर तक जाता है तो इसलिए बहुत से लोग पहले जयपुर पहुंचते हैं।

जयपुर से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर है और यहां पहुंचने के लिए आप बस, टैक्सी या निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं।

बस से जयपुर से खाटू श्याम जाने में बलगभग 3 घंटे लगते हैं और अगर टैक्सी से जाएंगे तो इसकी आधे समय लगभग डेढ़ घंटे में जयपुर से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं।

बाबा खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है और अपने देश में जितने भी खाटू श्याम जी के मंदिर हैं उन सभी मंदिरों में सबसे प्रबल मंदिर की मान्यता इसी जगह की है।

इसका निर्माण 975 साल पहले नर्मदा देवी और उनके पति रूप सिंह चौहान ने करवाया था लेकिन इस मंदिर का दोबारा मरम्मत 1720 में उस क्षेत्र के तत्कालीन राजा के आदेश देने पर दीवान अभय सिंह जी ने करवाया।

मान्यता यह है कि जो भी इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर जाता है तो उसकी मनोकामना खाटू श्याम जी पूरी कर देते हैं।