Red Section Separator

Jagadguru Rambhadracharya

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज बहुत ही विद्वान हिन्दू धर्मगुरु और एक महान कथावाचक हैं।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

जगद्गुरु की प्रेरणादायी बातें लोगों को हमेशा सफलता के मार्ग पर अग्रसर करती हैं।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

जगद्गुरू कहते हैं कि आपको 6 महीने तक जल्दी सोने और सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करना चाहिए।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव आ जाएगा।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

हमेशा दूसरों की सहायता करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आपको कई गुना फल प्राप्त होगा। 

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

कोई व्यक्ति कितनी बार भी अन्याय करे किंतु अगर वह एक बार आपकी मदद करता है तो उसकी दयालुता को नहीं भूलना चाहिए।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

जिस प्रकार विरोधी आपको नुकसान पहुंचाता है ठीक उसी प्रकार आपके नकारात्मक विचार भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)

भगवान राम का नाम कभी न भूलें और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान राम के नाम का जप करें तथा अपने धर्म से सदैव जुड़े रहना चाहिए

(source: swami_rambhadracharaya_ji instagram)