सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, बाएं पैर में खुजली होना अशुभ माना जाता है। ऐसा होने पर, आने वाले समय में किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पैरों में खुजली होने के कुछ और कारण:
किडनी की बीमारी: जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो खून फ़िल्टर नहीं हो पाता। इसकी वजह से शरीर में यूरिया बढ़ने लगता है।
मधुमेह: मधुमेह के कारण मधुमेही न्यूरोपैथी हो सकती है। इससे पैरों में झुनझुनी, खुजली, और सुन्नता हो सकती है।
एटोपिक डर्माटाइटिस (एक्ज़िमा): यह त्वचा की एक आम समस्या है जिससे खुजली होती है।
संक्रमण: एथलीट्स फ़ुट और सेल्युलाइटिस जैसे संक्रमण भी पैरों में खुजली का कारण बन सकते हैं।
खराब मौसम: खराब मौसम में त्वचा रूखी हो सकती है जिससे खुजली हो सकती है।
ज़्यादा रगड़: त्वचा पर ज़्यादा रगड़ने से भी खुजली हो सकती है।