अगर दिवाली के बाद घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास और काम का हो सकता है। IRCTC ने कई तरह के शानदार टूर पैकेज लॉन्च किए हैं।
इस टूर पैकेज के द्वारा आप बेहद कम पैसे में रहने खाने समेत घूमने का लाभ पा सकेंगे। यदि आप विदेश घूमना चाहते हैं तो IRCTC का अंडमान टूर पैकेज बहुत आकर्षक है।
सर्दियों में अंडमान सुंदरता का प्रतीक है और इसके प्राकृतिक और मन को शांति देने वाले यह जगह बेहद ही शांति से भरा हुआ है। बंगाल की खाड़ी में पन्नू की तरह चमकता यह द्वीप सर्दियों में और भी आकर्षक हो जाता है।
अंडमान के इस टूर का नाम रोमांटिक अंडमान होलीडेज गोल्ड रखा गया है इसके तहत जो डेस्टिनेशन को निर्धारित है उसमें हैवलॉक के अलावा नील और पोर्ट ब्लेयर को शामिल किया गया है। इस टूर की अवधि 5 रात और 6 दिन की होगी।
इसमें आपको मुफ्त रहने खाने की सुविधा के साथ ब्रेकफास्ट लंच और डिनर मिलने के अलावा ट्रैवल मोड फ्लाइट के जरिए यात्रा का लाभ मिलेगा। प्रस्थान की तारीख हर दिन तय की गई तथा रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी।
यदि आप अंडमान के टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर यह टूर पैकेज बुक कर सकते हैं इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के टूरिस्ट सेंटर पर भी जाकर बुक किया जा सकता है।
IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध हैं। बता दे कि यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपके प्रति व्यक्ति 55135 रुपए का भुगतान करना होगा।
वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर आपका किराया प्रति व्यक्ति 32165 हो जाएगा जबकि तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपका किराया 28500 तक हो जाएगा।