अभिषेक शर्मा (100) के तूफानी शतक की मदद से भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 रन से हरा दिया।
हरारे में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और मेजबान टीम को पूरी तरह मैच से बाहर रखा।
अभिषेक शर्मा (100) के तूफानी शतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को जिंबाब्वे को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 रन से मात दी।
हरारे में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 234 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारत को शनिवार को खेले गए पहले मैच में 13 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
235 रन के हिमालयीन स्कोर का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम कभी भी मैच में आगे नजर नहीं आई। पावरप्ले के अंदर ही 46 रन के स्कोर पर अपने टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे।
भारतीय बॉलर्स मुकेश कुमार और आवेश खान ने टॉप-4 बल्लेबाजों के शिकार किए। मुकेश ने इनोसेंट काइया (4) और ब्रायन बेनेट (26) को बोल्ड किया।
भारत की तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के खाते में दो विकेट आए। वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।