Red Section Separator

IPL चैंपियन कप्तान  को नहीं मिला  कोई खरीदार

 आईपीएल में कब किसका सितारा चमक जाए किसी को पता नहीं होगा, वहीं कौन सा खिलाड़ी कब जमीन पर आ गिरे, इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता

 आईपीएल चैंपियन टीम का कप्तान भी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड चला जाएगा ये किसी ने शायद सोचा तक नहीं होगा

हालांकि अभी भी जो खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं, वे बिक सकते हैं, लेकिन अगर कोई टीम उन उन्हें खरीदना चाहे तभी, लेकिन पहले दिन ही अनसोल्ड जाना किसी ताज्जुब से कम नहीं है

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में एसआरएच की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी

फिर एसआरएच ने डेविड वार्नर को टीम से बाहर कर दिया, इसके बाद डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आए और ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में एक साल वे टीम के कप्तान भी रहे

 हालांकि खुद डेविड वार्नर और उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसके बाद इस साल के रिटेंशन ने ​डीसी ने भी उन्हें बाहर निकाल दिया

इस बार की नीलामी में फिर से डेविड वार्नर ने अपना नाम दिया, उन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था

डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाज हैं और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें कोई ना कोई टीम तो खरीद ही लेगी, लेकिन जब उनका नाम पुकारा गया तो किसी ने भी उन्हें लेने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया

 काफी देर तक इंतजार किया जाता रहा, लेकिन आखिर में वे अनसोल्ड चले गए, हालांकि अभी भी वार्नर खरीदे जा सकते हैं, लेकिन अगर वे अनसोल्ड ही रह जाते हैं तो ये इस नीलामी की सबसे बड़ी खबर होगी