ipl 2025 schedule: IPL 2025 के लिए तारीखों का ऐलान, टूर्नामेंट 14 मार्च के बजाय 23 मार्च से होगा शुरू

(image credit: iplt20 instagram)

IPL 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। आज यानी 12 जनवरी को हुई BCCI की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

(image credit: iplupdates.official instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होगी और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा।

(image credit: iplt20 instagram)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस जानकारी की पुष्टि की है।

(image credit: t20uttarpradesh instagram)

पूर्व में यह खबर आ रही थी कि इस साल 2025 में IPL की शुरुआत 14 मार्च से होगी। 

(image credit: iplupdates.official instagram)

लेकिन अब बीसीसीआई ने कंफर्म किया कि ये टूर्नामेंट 14 के बजाय 23 मार्च से शुरू होगी।

(image credit: iplt20 instagram)

बता दें कि 2024 में IPL की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। पहले मैच में RCB और CSK के बीच मुकाबला हुआ था।

(image credit: iplupdates.official instagram)

इसका फाइनल 26 मई को खेला गया था और फाइनल मुकाबले में KKR की शानदार जीत हुई थी।  

(image credit: iplt20 instagram)