IPL 2025: रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

(image credit: royalnavghan instagram)

चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 साल बाद उनके घर में हराया।

(image credit: royalnavghan instagram)

सीएसके के रवींद्र जडेजा ने आईपीएल इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

(image credit: royalnavghan instagram)

जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 3,000 रन और 100 विकेट का रिकॉर्ड हासिल किया।

(image credit: royalnavghan instagram)

यह उपलब्धि जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ अपनी 25 रन की पारी के दौरान प्राप्त की।

(image credit: royalnavghan instagram)

जडेजा ने गेंदबाजी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया, उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

(image credit: royalnavghan instagram)

रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 25 रन बनाकर 3,000 रन का आंकड़ा छुआ।

(image credit: royalnavghan instagram)

इससे पहले वह 100 विकेट लेने वाले क्लब का हिस्सा थे।

(image credit: royalnavghan instagram)

रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल में अब तक 160 विकेट भी दर्ज हैं।

(image credit: royalnavghan instagram)

जडेजा की इस सफलता से वह आईपीएल में 3,000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।

(image credit: royalnavghan instagram)

उनका यह ऐतिहासिक प्रदर्शन आईपीएल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया है।

(image credit: royalnavghan instagram)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT