IPL 2025 Ishan Kishan: नई टीम में आते ही ईशान किशन ने दिखाया पुराना जलवा, 45 गेंदों में शतक जड़कर मचाया तहलका

(image credit: iplt20 instagram)

आईपीएल 2025 में नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद में आने के बाद ईशान किशन ने तहलका मचा दिया है।

(image credit: iplt20 instagram)

ईशान ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़कर सबको हैरान किया।

(image credit: iplt20 instagram)

हैदराबाद में हुए मुकाबले में 19वें ओवर में 2 रन लेकर उन्होंने आईपीएल 2025 का अपना पहला शतक पूरा किया।

(image credit: iplt20 instagram)

पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए प्रभावी नहीं रहे ईशान ने हैदराबाद के लिए धमाल मचाया।

(image credit: iplt20 instagram)

मुंबई इंडियंस ने उन्हें पिछले सीजन के बाद रिलीज कर दिया था और सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

(image credit: iplt20 instagram)

आईपीएल 2025 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के बीच ईशान ने अपनी काबिलियत साबित की।

(image credit: iplt20 instagram)

ईशान ने पहले मैच में ही अपने पुराने अंदाज को दिखाते हुए टीम के लिए बड़ी पारी खेली।

(image credit: iplt20 instagram)

सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत बैटिंग लाइन-अप में ईशान ने और जान डाल दी है।

(image credit: iplt20 instagram)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT