IPL 2025 GT vs PBKS: आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, अहमदाबाद में भिड़ेंगे दोनों टीम

(image credit: espncricinfo.com)

आज आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा।

(image credit: iplt20 instagram)

आईपीएल के 18वें सीजन में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

(image credit: gujarat_titans instagram)

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से होगा, जबकि टॉस सात बजे होगा।

(image credit: iplt20 instagram)

जीटी की कप्तानी स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को 8वें स्थान पर पहुंचाया था।

(image credit: iplt20 instagram)

पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

(image credit: punjabkingsipl instagram)

अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था और अब उनकी नजर पंजाब को पहला खिताब दिलाने पर है।

(image credit: shreyasiyer96 instagram)

अब तक आईपीएल में गुजरात और पंजाब के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें GT ने 3 और PBKS ने 2 मैच जीते हैं।

(image credit: gujarat_titans instagram)

बता दें कि पिछले साल GT ने पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी।

(image credit: espncricinfo.com)

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड शुभमन गिल, जोस बटलर, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, और कगिसो रबाडा जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरा हुआ है।

(image credit: gujarat_titans instagram)

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, और आरोन हार्डी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों से सुसज्जित है।

(image credit: punjabkingsipl instagram)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT