Apple ने आज यानी 9 सितंबर, 2024 को It's Glowtime इवेंट में मचअवेटेड iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है.

ये Apple Intelligence और Visual Intelligence फीचर्स से लैस है.

इसके लुक, डिजाइन से लेकर कलर तक को पूरी तरह से बदल दिया है. Apple ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence भी पेश किया है.

ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. इसके अलावा iPhone में Capture और Action बटन जोड़ा गया है.

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच डिस्प्ले दी गई है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच डिस्प्ले में आएगा। यह सबसे बड़ी डिस्प्ले है। इसमें सबसे थिन बेजेल्स दिए गये हैं।

आईफोन प्रो मॉडल को यह चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें सॉफ्ट और डॉर्क टाइटेनिमय कलर ऑप्शन दिया गया है।

यह दोनों मॉडल ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएंगे. iPhone 16 प्रो मॉडल में Apple A18 Pro चिपसेट दी जाएगी।

इसमें मेमोरी बैंडविड्थ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसमें 6 कोर जीपीयू सपोर्ट दिया गया है, जो पिछली चिपसेट के मुकाबले 20 फीसद फास्ट है।

बात कीमत की करें तो आईफोन 16 की कीमत 799 डॉलर है, जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 डॉलर है।